टाटा स्टील में सख्त हुआ ‘कोड ऑफ कंडक्ट’: गलत इशारा करने या चेहरा बनाने पर भी होगी कार्रवाई

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: टाटा स्टील अपने वर्क कल्चर और अनुशासन को लेकर और भी सख्त हो गई है। कंपनी के ‘टाटा कोड ऑफ कंडक्ट’ का अब कड़ाई से पालन किया जाएगा। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार, जिसमें गलत इशारा करना या किसी को देखकर चेहरा बनाना शामिल है, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

​’एमडी ऑनलाइन’ कार्यक्रम में हुई घोषणा
​हाल ही में आयोजित ‘एमडी ऑनलाइन’ कार्यक्रम के दौरान टाटा स्टील की चीफ पीपल ऑफिसर अतरई सान्याल ने ये बातें कहीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि
​अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी गलत तरीके से हाव-भाव प्रदर्शित करता है, तो उस पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कंपनी अब ग्लोबल स्तर पर विस्तार कर रही है, जहां विभिन्न राज्यों, देशों और विविध पृष्ठभूमियों (जैसे महिलाएं और ट्रांसजेंडर) के लोग साथ काम कर रहे हैं। ऐसे में किसी के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणी या व्यवहार स्वीकार्य नहीं होगा।

TMH में स्लॉट बुकिंग कर न आने वालों पर जताई नाराजगी
​कार्यक्रम के दौरान टाटा स्टील के एमडी व सीईओ टीवी नरेंद्रन ने एक अन्य गंभीर मुद्दे पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बताया कि टाटा मुख्य अस्पताल में कई कर्मचारी इलाज के लिए स्लॉट तो बुक कर लेते हैं, लेकिन समय पर अस्पताल नहीं पहुंचते। इससे उन कर्मचारियों को नुकसान होता है जिन्हें वास्तव में इलाज की जरूरत है लेकिन उन्हें स्लॉट नहीं मिल पाता। एमडी ने इसे गलत व्यवहार बताया और ऐसे कर्मचारियों को चेतावनी भी दी।

Share This Article