शीतलहर का कहर: झारखंड में 6 से 8 जनवरी तक नर्सरी से 12वीं तक स्कूल बंद

KK Sagar
1 Min Read

राज्य में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। विभाग द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार राज्य के सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में 6 जनवरी से 8 जनवरी 2026 तक कक्षाएं बंद रहेंगी।

नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई पर रोक

जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय वर्ग-पूर्व नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी छात्रों पर लागू होगा। शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।

शिक्षक और कर्मचारी रहेंगे उपस्थित

हालांकि, इस अवधि में सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। उन्हें गैर-शैक्षणिक कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया गया है।

प्री-बोर्ड परीक्षा पर स्थानीय प्रशासन को छूट

यदि इस अवधि में किसी विद्यालय में प्री-बोर्ड परीक्षा प्रस्तावित है, तो संबंधित सक्षम प्राधिकारी अपने विवेकाधिकार के तहत परीक्षा संचालन को लेकर निर्णय ले सकेंगे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....