HomeUncategorized135 रूपये सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर

135 रूपये सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर

मिरर मीडिया : प‍िछले द‍िनों पेट्रोल-डीजल की दर में कुछ कमी होने के बाद अब एलपीजी स‍िलेंडर के मूल्यों में भी थोड़ी राहत मिली है। आपको बता दें कि 1 जून से 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हो गया।


इंड‍ियन ऑयल की तरफ से जारी की गई कमी के बाद दिल्ली में 2354 की जगह 2219 रुपये का हो गया है।
इससे पहले 1 मई को कीम में करीब 100 रुपये का इजाफा हुआ था। हालांक‍ि कंपन‍ियों की तरफ से घरेलू एलपीजी के दाम में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular