मिरर मीडिया : 1 जुलाई को इंडियन ऑयल की तरफ से जारी कीमतों के अनुसार राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 198 रुपये सस्ता हो गया। आपको बता दे कि दिल्ली में 30 जून तक 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 2219 रुपये में मिल रहा था। जिसकी कीमत 1 जुलाई से घटकर 2021 रुपये हो गई है। इसी तरह कोलकाता में 2322 रुपये के मुकाबले अब यह सिलेंडर 2140 रुपये में मिलेगा। मुंबई में 2171.50 से घटकर कीमत 1981 रुपये और चेन्नई में 2373 से कम होकर कीमत 2186 रुपये पर पहुंच गई है।
इसके इतर घरेलू गैस सिलेंडर में कंपनियों की तरफ से किसी तरह की राहत नहीं दी गई। 14.2 किलो वाला गैस सिलेंडर दिल्ली में 1003 रुपये का मिल रहा है।