मिरर मीडिया : दिसंबर की पहली तारीख में
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए है। बता दें कि 15 दिनो के अंदर गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हो गया है। 16 नवंबर के दिन कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन फिर मामूली तौर पर गैस के दाम बढ़े हैं।
बता दें कि दिल्ली में 1 दिसंबर 2023 से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए अब 1796.50 रुपये खर्च करने होंगे। इससे पहले 16 नवंबर को इसकी कीमत में कटौती की गई थी और 1775.50 रुपये का हो गया था। मुंबई में 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत आज से 1749 रुपये, कोलकाता में 1885.50 रुपये, चेन्नई में 1968.50 रुपये हो गई हैं।