एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम घटा दिए हैं। इस बार 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 51.50 रुपए की कटौती की गई है।
दिल्ली में नई कीमत
कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1580 रुपए हो गई है। पहले इसकी कीमत 1631.50 रुपए थी। नई दरें आज यानी 1 सितंबर से लागू हो गई हैं।
घरेलू सिलेंडर की कीमत जस की तस
14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि आम घरेलू उपभोक्ताओं को अभी कोई राहत नहीं मिली है।
पिछले महीनों में ऐसे बदले दाम
1 मार्च : कीमत में 6 रुपए की बढ़ोतरी
1 अप्रैल : 41 रुपए की कटौती
1 मई : 14 रुपए की कटौती
1 जून : 24 रुपए की कटौती
1 जुलाई : 58.50 रुपए की बड़ी कटौती
1 अगस्त : 33.50 रुपए की कटौती
1 सितंबर : 51.50 रुपए की कटौती