दिल्ली पब्लिक स्कूल और कस्तूरबा स्कूल का आयोग की टीम ने किया निरिक्षण : बच्चों के हित के लिए उपायुक्त से की विस्तार से चर्चा

KK Sagar
2 Min Read

बच्चों के हित और कई अन्य मुद्दों को लेकर झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य उज्ज्वल प्रकाश तिवारी ने शनिवार को धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा से बातचीत की। CWC के कार्यालय, बच्चों के लिए वाहन, दिव्यांग बच्चों के लिए डेटा बैंक बनाने तथा नशा मुक्ति व बच्चों के मोबाइल एडिक्शन को लेकर स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

CWC चेयरपर्सन उत्तम मुखर्जी ने भी पूरी स्थिति से अवगत कराया। वहीं उपायुक्त ने सभी मामलों में त्वरित निष्पादन करने का आश्वासन दिया।

आयोग की टीम ने दिल्ली पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया

इधर झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने दिल्ली पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया तथा बीपीएल बच्चों के संदर्भ में जानकारी ली। शीघ्र स्कूल में बच्चों में नशा के ख़िलाफ़ जागरूकता फैलाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं प्रिंसिपल डॉ सरिता सिन्हा ने विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया।

ज़िले में सीएसआर के तहत बाल हितों के कार्यों को पूर्ण करने हेतु बैठक

टीम ने गोविन्दपुर स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बाद में आयोग के सदस्य ने सीएसआर के डीपीओ एवं अन्य अधिकारियों के साथ परिसदन में वार्तालाप की तथा बीसीसीएल, ईसीएल समेत सभी कम्पनी हेडों की सीएसआर को लेकर मीटिंग कराने का निर्देश दिया ताकि ज़िले में सीएसआर के तहत बाल हितों के कार्यों को पूर्ण किया जा सके। सदस्य ने सीडब्लूसी व ज़िला बाल संरक्षण इकाई का जायज़ा लिया।

इस अवसर पर डीएसई भूतनाथ रजवार, ज़िला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, नीतू, आरके  शर्मा, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, एलपीओ बी पोद्दार समेत अन्य उपस्थित थे।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....