निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग का बड़ा कदम: बंगाल में 16 विशेष पर्यवेक्षक तैनात

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटिहीन बनाने के लिए चुनाव आयोग ने 16 नए विशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। ये अधिकारी मुख्य रूप से मतदाता सूची के मसौदे पर आने वाली शिकायतों, सुनवाई के दौरान प्रस्तुत दस्तावेजों और निपटाए गए मामलों की बारीकी से जांच करेंगे।

नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों में अधिकांश केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारी हैं। इन्हें विशेष रूप से संवेदनशील माने जाने वाले जिलों जैसे उत्तर व दक्षिण 24 परगना, मालदा, मुर्शिदाबाद और नदिया की जिम्मेदारी दी गई है। आयोग ने निर्देश दिया है कि ये पर्यवेक्षक अपनी ड्यूटी के दौरान किसी भी स्थानीय चुनाव अधिकारी को कोई प्रशंसा पत्र नहीं दे सकेंगे। इन नियुक्तियों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदाता सूची में किसी भी योग्य नागरिक का नाम न छूटे और कोई अवैध नाम शामिल न हो सके।

Share This Article