मिरर मीडिया : 2020 से बकाया इंसेंटिव की मांग को लेकर मंगलवार को कई प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ अधिकारियों ने सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया। इस सन्दर्भ में उनका कहना है की 2020 से उन्हें उनका इंसेंटिव नहीं मिला है जबकि कुछ प्रखंड में अगर इंसेंटिव मिला भी है तो उसमें कटौती की गई है।
बलियापुर के सीएचओ ने आगे बताया की इसकी शिकायत कई बार लिखित और मौखिक दोनो रूप में की गई है, मगर इस संबंध में अब तक सिविल सर्जन ने इसका निराकरण नहीं किया। पूर्व सिविल सर्जन और वर्तमान सिविल सर्जन दोनो ही बस आश्वासन देने का काम करते रहें है।
वही सिविल सर्जन ने इस विरोध को सही बताते हुए कहा की उन्होंने पिछले दिनों ही इस विषय में ठोस कदम उठाते हुए, भुगतान करने के निर्देश दे दिए थे। बैंक मैनेजर ने भी 2 दिन के भीतर काम को पूरा करने का आश्वासन दिया था, मगर अब तक इन्हें भुगतान नहीं हुआ है। आज ये फिर शिकायत लेकर आए है मैं देखता हूं और जल्द से जल्द इसे पूरा करने का प्रयास करूंगा।

