अस्पताल में महिला कर्मी से दुष्कर्म के आरोप में कंपनी का प्रबंधक गिरफ्तार

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में पांसकुड़ा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में एक महिला ठेका कर्मी से दुष्कर्म के आरोप में एक निजी कंपनी के प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित की पहचान जाहिर अब्बास खान के रूप में हुई है। इस घटना को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है और जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) से रिपोर्ट मांगी है।

पीड़ित महिला ‘रिलायबल सर्विस प्रोवाइडर लिमिटेड’ नामक कंपनी में काम करती है, जहां जाहिर फैसिलिटी मैनेजर है। महिला का आरोप है कि रविवार रात जाहिर उसे अस्पताल के एक कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला को कंपनी की तरफ से किसी काम से अस्पताल भेजा गया था।

पीड़िता ने यह भी बताया कि जाहिर ने पहले भी उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था, जिसकी शिकायत उसने कंपनी प्रबंधन से की थी। हालांकि, तब कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपित ने धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भी एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना हो चुकी है।

Share This Article