डिजिटल डेस्क । जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव 2024 को स्वंतत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिला नियंत्रण कक्ष (Control Room) व C-VIGIL कंट्रोल रूम 24X7 सक्रिय है। जिलावासी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं।
जिला नियंत्रण कक्ष (Control Room) व C-VIGIL कंट्रोल रूम
0657-2440111, 0657-2221717, 0657-2221718
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कोषांग
9065166481, 9708594491