Homeधनबादजनता दरबार में बीपीएल कोटा में चयन के महीनो बीतने के बावजूद...

जनता दरबार में बीपीएल कोटा में चयन के महीनो बीतने के बावजूद विद्यालय द्वारा नामांकन नहीं किये जाने की शिकायत

धनबाद। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, नियाज अहमद ने शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतें सुनीं।

मुख्य शिकायतें:

  1. बीपीएल कोटा में चयनित छात्र का नामांकन लंबित

लाहबनी धैया के निवासी ने बताया कि उनके पुत्र का बीपीएल कोटा में चयन हो चुका है। लेकिन चार-पांच महीने बीतने के बावजूद विद्यालय द्वारा नामांकन नहीं किया जा रहा है।

रैयती जमीन पर अवैध कब्जा

    पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले से आई बुजुर्ग महिला ने बताया कि बाघमारा अंचल में उनकी रैयती जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है।

    1. पैतृक जमीन पर कब्जे की कोशिश

    बैंक मोड़ से आए व्यक्ति ने बताया कि सबलपुर मौजा में उनकी पैतृक जमीन है, जिस पर दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जे की कोशिश की जा रही है।

    1. हर घर नल जल योजना में लापरवाही

    झरिया से आए एक व्यक्ति ने शिकायत की कि वार्ड 46, गोलकडीह में हर घर नल जल योजना के तहत अब तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की गई है।

    अन्य शिकायतें:

    पड़ोसियों द्वारा घर को नुकसान पहुंचाने की शिकायत।

    दाखिल खारिज लंबित रहने की समस्या।

    पेयजल आपूर्ति को नियमित करने की मांग।

    सहायक निदेशक ने संबंधित विभागों को सभी शिकायतों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

    KK Sagar
    KK Sagar
    उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

    Most Popular