मिरर मीडिया : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन दिए।
जनता दरबार में ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने और निम्न गुणवत्ता का सामान प्रयोग करने, ऑनलाइन पंजी टू में नाम दर्ज कराने, रेलवे के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिलने, पेंशन नहीं मिलने, हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) में स्थानीय को रोजगार न देने, जमाबंदी नियमित करने, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी होने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।
उपायुक्त ने सभी आवेदनों को निष्पादित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।