HomeधनबादDhanbad10 दिनों में पूरे करें अधूरे मकान वरना होगी कार्रवाई! अबुआ और...

10 दिनों में पूरे करें अधूरे मकान वरना होगी कार्रवाई! अबुआ और पीएम आवास योजना पर DDC ने सभी BDO को दिया अल्टीमेटम

संवाददाता, धनबाद: जिले में अबुआ आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की धीमी रफ्तार ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार की शाम उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सादात अनवर ने दोनों योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की और कार्यों में भारी ढिलाई को लेकर गहरी नाराजगी जताई।

डीडीसी ने समीक्षा के दौरान पाया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अबुआ आवास योजना के तहत तृतीय किस्त पाने के बावजूद 2196 लाभुकों ने अभी तक लिंटल स्तर तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है। इस पर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि 10 दिनों के भीतर सभी लंबित निर्माण पूरे कराए जाएं और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

2024-25 में भी स्थिति संतोषजनक नहीं रही। 5337 लाभुकों ने प्रथम किस्त मिलने के बाद भी प्लिंथ लेवल तक कार्य नहीं किया है। डीडीसी ने संबंधित बीडीओ को 15 दिनों के भीतर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और द्वितीय किस्त की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा।

पीएम आवास योजना पर भी खफा दिखे डीडीसी

डीडीसी अनवर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान यह पाया कि बाघमारा, गोविंदपुर, निरसा और बलियापुर में स्वीकृति और प्रथम किस्त के भुगतान के बीच बड़ा अंतर है। 2021 लाभुकों को अब तक प्रथम किस्त की राशि नहीं मिली है, जो बेहद चिंता का विषय है।

इन क्षेत्रों में काम की रफ्तार पर असंतोष व्यक्त करते हुए डीडीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्य में तेजी लाने और नियमित मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

क्या बोले डीडीसी?

“सरकारी योजनाओं का उद्देश्य आम जनता को लाभ पहुंचाना है। अगर लाभुकों को समय पर राशि नहीं मिलेगी या निर्माण कार्य अधूरा रहेगा, तो यह जनहित के साथ अन्याय होगा। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular