मंगलवार को धनबाद में 5 कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि : सक्रिय मरीजों की संख्या 16

mirrormedia
1 Min Read

मिरर मीडिया धनबाद : मंगलवार को 5 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के पाए जाने की पुष्टि हुई है। जबकि सोमवार को मात्र 1 कोरोना मरीज मिले थे। आपको बता दे की मंगलवार को 6 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए है। जबकि फिलहाल जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 16 है।

मिले आंकड़ों के अनुसार धनबाद क्षेत्र से 3, झरिया से 1 एवं गोविंदपुर से 1 मरीज शामिल है। आपको बता दें कि धनबाद में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 13 है।

Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *