HomeहजारीबागHazaribagDhanbad : JMM के बाद ED की गिरफ्त में कांग्रेस : छापेमारी...

Dhanbad : JMM के बाद ED की गिरफ्त में कांग्रेस : छापेमारी में 10 लाख रूपये नकदी सहित मिले जमीन से जुड़े कई अहम दस्तावेज

  • ED की RAID में 10 लाख रूपये नकद सहित मिले जमीन से जुड़े कई अहम दस्तावेज
  • तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी ED की गिरफ्त में
  • अंबा प्रसाद पर जमीन हड़पने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप
  • CO शशिभूषण सिँह पर सरकारी जमीन का गड़बड़ झाला का आरोप

ED की जांच की आंच धनबाद स्थित गोविंदपुर के CO शशिभूषण सिँह पर भी

झारखंड में ED द्वारा लगातार जिस प्रकार कार्रवाई की गई है और आगे भी जारी है इससे एक बात तो साफ है कि घोटाला से जुड़े लोग आज नहीं तो कल गिरफ्त में जरूर आएंगे। पहले JMM से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन से जुड़े मामले में ED की रडार पर आए और गिरफ्तार कर लिए गए वहीं अब कांग्रेस से विधायक अंबा प्रसाद भी ED की रडार पर आ चुकी है जिससे आगामी चुनाव में कांग्रेस मुश्किल में आ सकती है और चुनाव पर असर पड़ सकता है।

10 लाख रूपये नकद सहित जमीन से जुड़े मिले कई अहम दस्तावेज

बता दें कि जमीन से जुड़े मामले में, रंगदारी, बालू तस्करी सहित करीब आधा दर्जन मामलों में ED ने कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद एवं उनसे जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान कुछ लोगों से करीब 10 लाख रूपये नकद सहित जमीन से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिले हैं।

तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी ED की गिरफ्त में

विदित हो कि इससे पहले रांची में सेना की कई एकड़ जमीन से जुड़े मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ED ने पूछताछ कर गिरफ्तार किया और अब जांच को आगे बढ़ाते हुए रांची से होकर हजारीबाग जा पहुंचा जहाँ कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद उनके पिता योगेंद्र साव सहित अन्य पर जमीन को हड़पने का ख़ुलासा हो चूका है। हालांकि मामले में नोटिस भी भेजा गया और जांच के बाद जमीन सरकारी पाई गई जिसे चंगुल से मुक्त कराया गया।

अंबा प्रसाद पर जमीन हड़पने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप

बता दें कि पतरातू के तालाटांड की रहने वाली सरिता देवी द्वारा भी कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद व उनके पिता पर जमीन हड़पने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया जा चूका है।

CO शशिभूषण सिंह पर सरकारी जमीन का गड़बड़ झाला का आरोप

वहीं इधर ED की जांच की आंच धनबाद स्थित गोविंदपुर के CO शशिभूषण सिँह पर भी आ गई। शशिभूषण सिंह रांची के रहने वाले हैं जो वर्तमान में गोविंदपुर के CO पद पर कार्यरत हैं। और ED की रेड में अधिक नगदी बरामद भी उनके आवास से ही होने की चर्चा है। वहीं ED की दबिश के बाद माहौल गर्म है उनपर सरकारी जमीन का गड़बड़ झाला का लगातार आरोप लगता रहा है।रांची और हजारीबाग में उनपर आय से अधिक संपत्ति सहित कई मामले चल रहें हैं। बहरहाल रेड के बाद मिले दस्तावेजो की की जांच जारी है जिसके बाद अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है।

ये भी पढ़े….

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular