डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: कांग्रेस पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 28 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। हालांकि, धनबाद और बोकारो सीट से अब तक किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन दोनों सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर गंभीर विचार-विमर्श चल रहा है और जल्द ही इन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाने की उम्मीद है।
वहीं, धनबाद सीट को लेकर भाजपा के नेता और पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा के बीच उनके लिए धनबाद से टिकट देने पर विचार किया जा रहा है।
बोकारो सीट पर राजेश ठाकुर सबसे आगे
बोकारो सीट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर का नाम सबसे आगे चल रहा है। पार्टी में उनकी पुरानी सक्रियता और जनाधार को देखते हुए उनकी उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है।
झामुमो ने घोषित किए 43 प्रत्याशी, माले के साथ बातचीत जारी
इधर इंडिया गठबंधन के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अब तक अपने कोटे की 43 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। वहीं, गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर माले (सीपीआई माले) के साथ बातचीत का दौर जारी है। माले ने तीन सीटों – निरसा, धनवार और सिंदरी से अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिए हैं, जिससे गठबंधन में तालमेल बैठाने की कवायद तेज हो गई है।
ऐसे में, इंडिया गठबंधन के सहयोगियों के बीच तालमेल से जुड़े अंतिम निर्णयों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।