Homeझारखंडकांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक, कई शिकायतों का हुआ निष्पादन

कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक, कई शिकायतों का हुआ निष्पादन

झारखंड : शुक्रवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में रांची स्थित झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में झारखंड प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यह एक नियमित एवं औपचारिक बैठक है जो हर दो तीन महीने में नियमित रूप से होती है बैठक मे कई जिलों से प्राप्त हुई शिकायतों का निष्पादन किया गया।
इस मौके पर झारखंड प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में सभी कांग्रेसजानो को अनुशासन बनाए रखना अनिवार्य है ।अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जिनके विरुद्ध अनुशासनहीनता का आरोप सत्य पाया जाएगा उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आगे अनुशासन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि दो कांग्रेसजनों चतरा जिले के गोविंद सिंह एवं कोडरमा के संतोष यादव के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है की क्यों नहीं उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए ? क्योंकि उनके क्रियाकलापों से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है।
बैठक में झारखंड प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद प्रसाद सिंह के साथ-साथ सदस्य अनादी ब्रह्मा , केशव महतो कमलेश , अमूल्य नीरज खालको मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

Most Popular