मिरर मीडिया : आखिरकार 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7897 वोट अपने पाले में करके जीत हासिल कर ली है। जबकि शशि थरूर को करीब 1000 वोट मिले और 416 वोट खारिज कर दिए गए। इस तरह खड़गे को थरूर से 8 गुना ज्यादा वोट हासिल हुए।
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए सोमवार को कुल 9 हजार 915 प्रतिनिधियों में से 9 हज़ार 500 से ज़्यादा ने अलग-अलग पीसीसी कार्यालयों और AICC मुख्यालय में मतदान किया था।
इस बाबत कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देते हुए एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि ‘मेरा मानना है कि हमारी पार्टी का पुनरुद्धार वास्तव में आज शुरू हो गया है।