हरियाणा के बहादुरगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी भी पुलिस ने बरामद की है।
प्रारंभिक जांच में आरोपी ने हत्या की बात कबूल ली है। बताया जा रहा है कि वह हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड था और लंबे समय से रिलेशनशिप में था। आरोपी के अनुसार, हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी और बार-बार पैसों की मांग कर रही थी। हत्या के बाद शव को सूटकेस में डालकर ठिकाने लगाने की कोशिश की गई थी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।