Homeदेशमहंगाई को लेकर बीजेपी के ख़िलाफ कांग्रेस का राम लीला मैदान में...

महंगाई को लेकर बीजेपी के ख़िलाफ कांग्रेस का राम लीला मैदान में हल्ला बोल

मिरर मीडिया : देश में महंगाई के खिलाफ आवाज उठाते हुए आज दिल्ली के राम लीला मैदान में कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल मार्च निकाल रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के रामलीला मैदान के मंच पर आने का सिलसिला शुरू हो गया है।अब से कुछ देर में राहुल गांधी भी पहुंचने वाले हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, NCC के आह्नान पर राहुल जी के नेतृ्त्व में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जो हल्ला बोल का आयोजन हुआ है, देशभर से लोग आए हैं। देश में महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं। मुझे लगता है कि भारत सरकार इसे संज्ञान में लेगी और लोगों को महंगाई से राहत देगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular