होली पर नकली शराब खपाने की साजिश नाकाम, प्रेस बोर्ड लगी कार से 60 लीटर स्प्रिट और हजारों नकली लेबल बरामद

KK Sagar
3 Min Read

धनबाद में होली के अवसर पर अवैध एवं नकली शराब की बिक्री बढ़ाने की कोशिश कर रहे तस्करों के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई तेज हो गई है। इसी क्रम में उत्पाद दारोगा जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क से नकली शराब के एक बड़े कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।

प्रेस का बोर्ड लगाकर पुलिस से बचने की कोशिश

गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुसुंडा निवासी विक्रांत कुमार के रूप में हुई है। उसने अपनी कार (वेगनआर – JH 10 T 6640) में प्रेस का बोर्ड लगाया था ताकि उत्पाद विभाग और पुलिस की नजर से बच सके। हालांकि, जब अधिकारी सतर्क हुए और गाड़ी की तलाशी ली, तो गाड़ी से 60 लीटर स्प्रिट, 2000 पीस नकली आईबी (IMFL Bottle) और आरएस (Rectified Spirit) के कार्क, लेबल एवं झारखंड सरकार के स्टीकर बरामद किए गए।

प्रेस की धौंस दिखाने की कोशिश, लेकिन सख्ती में उगले राज

जब आरोपी से पूछताछ की गई, तो उसने पहले प्रेस से जुड़ा होने का दावा कर बचने की कोशिश की। लेकिन जब अधिकारियों ने सख्ती बरती, तो उसने कबूल कर लिया कि होली के मौके पर नकली शराब की सप्लाई करने की योजना थी।

गिरफ्तार कारोबारी और जब्त सामान

  • आरोपी: विक्रांत कुमार (निवासी: कुसुंडा)
  • बरामद सामान:
    • 60 लीटर स्प्रिट (शराब बनाने के लिए)
    • 2000 नकली लेबल, कार्क और स्टीकर
    • वेगनआर कार (JH 10 T 6640) (फर्जी रजिस्ट्रेशन वाली)

अवैध शराब तस्करों पर सख्त निगरानी

उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि त्योहारी सीजन में नकली शराब की आपूर्ति रोकने के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई के दौरान जिस गाड़ी को जब्त किया गया, उसका रजिस्ट्रेशन भी फेल पाया गया। इससे साफ होता है कि शराब तस्कर अवैध गतिविधियों के लिए ऐसी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी

फिलहाल, कार को जब्त कर लिया गया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। उत्पाद विभाग ने चेतावनी दी है कि नकली और अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी न हो।

और भी खबर देखने के लिए हमारे चैनल से जुड़े

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....