मिरर मीडिया : 15 वें वित्त आयोग की राशि से राज्य के सभी शहरों में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराया जाएगा। बता दें कि राज्य के 16 नगर निकायों में विद्युत शवदाह गृह निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है।
इसके अंतर्गत धनबाद, गिरिडीह, चास, कोडरमा, चाईबासा, आदित्यपुर, सरायकेला, जुगसलाई दुमका, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, गुमला और गोड्डा शामिल है जहाँ 47.13 करोड़ की लागत से विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराया जाना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जुडको ने शवदाह गृह के लिए मॉडल तैयार किया है जबकि नगर विकास विभाग निर्माण के लिए भूमि की तलाश कर प्रस्ताव देने का निर्देश दिया है। एक शावदाह गृह के निर्माण में करीब 3 करोड़ रूपये की लागत आएगी। और प्रत्येक शावदाह गृह गैस फायर्ड होंगे।