बोकारो स्टील प्लांट में एक दर्दनाक दुर्घटना का बड़ा मामला सामने आया है। सोमवार की शाम करीब 6:15 बजे एसएमएस-1 के स्ट्रिपर यार्ड में लोको डी-कपलिंग (Re-Coupling) के दौरान एक ठेका मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान 51 वर्षीय दाल चंद पंडित का बायां हाथ पूरी तरह से कटकर अलग हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, री कपलिंग प्रक्रिया के दौरान बोगी को इंजन से हटाते वक्त वह हादसे की चपेट में आ गए। आनन-फानन में उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे के बाद प्लांट के ट्रैफिक विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सवाल उठ रहे हैं कि सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं किया गया?
वहीं, प्लांट के मुख्य संचार प्रमुख मणिकांत धान ने प्रेस नोट जारी कर हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि “एसएमएस-1 के स्ट्रिपर यार्ड में शाम लगभग 6:15 बजे डी-कपलिंग कार्य के दौरान ठेका कर्मी दाल चंद पंडित, उम्र 51 वर्ष, एक दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसमें उनका बायां हाथ कट गया। उन्हें तुरंत बीजीएच पहुंचाया गया और इलाज शुरू कर दिया गया है।