डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : गोविदंपुर जलापूर्ति से जुड़े लाखों लोगों को बुधवार को राहत मिली जब उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के हस्तक्षेप के बाद पेयजल आपूर्ति बहाल हो गई। पेयजल आपूर्ति का काम करने वाले ठेकेदार जेमिनी इंटरप्राइजेज के बकाए का भुगतान नहीं होने के कारण पेयजल आपूर्ति बंद हो गई थी, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
ठेकेदार अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पेयजल व स्वच्छता विभाग को बकाया भुगतान के लिए 10 बार पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। इसी कारण मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा। उपायुक्त ने ठेकेदार को बकाया भुगतान का आश्वासन दिया, जिसके बाद मंगलवार शाम से पानी की सप्लाई फिर से शुरू कर दी गई है। ठेकेदार ने कहा कि उन्हें डीसी के आश्वासन पर पूरा भरोसा है।

