धनबाद, चास: कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘जय हिंद सभा’ के दौरान चास नगर निगम क्षेत्र में बड़ा विवाद खड़ा हो गया जब कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री को ‘जाहिल’ कह दिया। यह बयान उन्होंने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के बीच दिया।
बयान सामने आते ही कार्यक्रम की प्रभारी एवं धनबाद लोकसभा की पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने स्थिति संभाली और मंच से माफी मांगते हुए कहा, “देश की सुरक्षा और युद्ध जैसी परिस्थितियों में पक्ष और विपक्ष को एक साथ आकर जवाब देना चाहिए। ऐसे वक्तव्यों से बचना जरूरी है।”
उन्होंने माना कि जिला अध्यक्ष से गलती हुई है और उन्होंने सार्वजनिक रूप से इसके लिए क्षमा याचना भी की है।
इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।