गाली व जान से मारने की धमकी देने को लेकर दर्ज कराई प्राथमिकी
किसी भी महिला के ऊपर ऐसी विवादित बयान देने पे उसे सबक सिखाएगी भाजपा – महावीर सिंह
मिरर मीडिया : जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान आंसारी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहा था कि जामताड़ा की सड़कें कंगना रनौत के गाल से भी चिकनी बनायेगे जिसका उपयोग आदिवासी समुदाय के बच्चे और युवा करेंगे इस बयान के बाद भाजपा के नेता महावीर सिंह ने विधायक इरफान अंसारी को फोन किया था महावीर सिंह ने इरफान अंसारी को भौजी के गाल की तरह सड़क बनाने की सलाह दे दी। भौजी से महावीर सिंह का तात्पर्य इरफान अंसारी की पत्नी से था। जिसके बाद से महावीर सिंह ने इरफान अंसारी के खिलाफ गालिया देने और जान से मारने की धमकी देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपनी सुरक्षा को लेकर उन्होंने प्राथमिकीदर्ज कराते हुए उसकी प्रति राज्यपाल, मुख्यमंत्री व एसएसपी को भी सौंपा।
मीडिया से बात करने के दौरान महावीर सिंह ने कहा कि कोई भी ऐसा विवादित बयान देगा तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते मेरा कर्तव्य है की हम उसे शालीनता से सबक सीखने का काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा की ये लोग ओछी मानसिकता के लोग है। जहां एकतरफ इनके पार्टी की नेत्री प्रियंका गांधी कहती है की लड़की हूँ लड़ सकती हूँ वहीं इनके ही पार्टी के एक सम्मानित पद पर बैठे विधायक किसी महिला के प्रति ही ऐसी मानसिकता रखते हैं।