मिरर मीडिया । बहरागोड़ा महाविद्यालय की ओर से मटिहाना स्थित बीएड परिसर में दो दिवसीय इंटर महाविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट का समापन गुरुवार को हुआ. फाइनल मैच कोऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर एवं घाटशिला कॉलेज के बीच खेला गया.कोऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर जीत दर्ज कराया. फाइनल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि कोल्हान यूनिवर्सिटी के फाइनेंस ऑफिसर डॉ पी के पानी ने विजेता कोऑपरेटिव कॉलेज एवं उपविजेता घाटशिला को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ बीके बेहरा, सुबोध सिंह, डॉ एसपी सिंह, बीएड प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार आदि समेत कई उपस्थित थे।