Uncategorized कोरोना विस्फोट – 12,591 नए मामले के साथ 65,286 मामले सक्रिय By Uday Kumar Pandey - 2023-04-20 0 56 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मिरर मीडिया : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,591 नए मामले दर्ज़ हुए और 10,827 मरीज ठीक हुए। अभी देश में कोरोना के 65,286 मामले सक्रिय हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना से बीते 24 घंटे में 29 लोगों की मौत भी हुई है।