मिरर मीडिया : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 5,233 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3,345 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 28,857 है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है।
इसी आंकड़ों के साथ अबतक कुल 5,24,715 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।
अबतक देश में कोरोना के कुल 4,31,90,282 मामले हो गए हैं। वहीं कुल 4,26,36,710 की रिकवरी हुई है। वैक्सीनेशन पर नजर डाले तो कुल वैक्सीनेशन की संख्या 1,94,43,26,416 है।