मिरर मीडिया : मंगलवार को 20 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बुधवार को धनबाद जिले में 31 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ एक बार फिर धनबाद कोरोना की चपेट में घिरता हुआ देखा जा रहा है। आपको बता दें कि कोरोना की बढ़ती रफ़्तार का असर अब फिर से धनबाद में देखने को मिल रहा है। दीन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। हालांकि कोरोना का नया स्वरुप ओमीक्रॉन से धनबाद अभी सुरक्षित है पर कोरोना के मामले आने के बाद खतरा बढ़ने लगा है।
गौरतलब है कि कोरोना का नया स्वरुप ओमीक्रॉन देश के कई राज्यों में दस्तक दें चूका है और 650 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं कई राज्यों ने नाईट कर्फ्यू तक लगा दिया है जबकि कई फ्लाइट पर प्रतिबन्ध लगे हैं। वहीं कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के तौर पर अगले साल 2022 के फ़रवरी महीने तक इसके ज्यादा फैलने का अनुमान लगाया गया है। इसीके मद्देनज़र मिरर मीडिया भी आपसे गुजारिश करती है कि कोरोना अभी गया नहीं है ना ही ख़त्म हुआ है अतः खुद सुरक्षित रहें और अपने परिवार समाज और देश को सुरक्षित रखें। घर से हमेशा जाते वक्त सतर्क रहें और मास्क का उपयोग के साथ सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।