मिरर मीडिया : चीन में कोरोना से हालात बेहद खराब होते जा रहें हैं। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, चीन में रविवार को 2,097 नए मामले दर्ज किए गए। महामारी विशेषज्ञ की माने तो संक्रमण दर में मौजूदा इजाफा जनवरी के मध्य तक चलेगा, जबकि दूसरी लहर जनवरी के अंत तक तेज हो जाने की संभावना है। वहीं कोरोना वायरस के केसों में तीसरा उछाल फरवरी के अंत से मार्च के मध्य तक चलेगा, क्योंकि लोग छुट्टी बिताने के बाद काम पर लौटेंगे।
एक खबर के अनुसार चीन का मानना है कि 2023 में कोविड के मामलों में विस्फोट के बाद चीन में दस लाख से अधिक लोगों की मौत हो सकती है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर 7 दिसंबर के बाद से किसी भी कोविड से मौत होने की जानकारी नहीं दी है। जब उसकी जीरो-कोविड नीति के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध के बाद प्रतिबंध हटा दिए गए थे।