मिरर मीडिया : देशभर से बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,633 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 61,233 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 11 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं 6,702 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए है। देश में अब तक कोरोना वायरस के चलते 5 लाख 31 हजार 152 हो गई है। इन 11 मौतों में से चार मौतें दिल्ली से हुई थीं, एक-एक हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब से हुई थी।
मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में अब तक 4 करोड़ 48 लाख 34 हजार 859 लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.14 प्रतिशत शामिल है और देश में रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं अब तक देश में 4 करोड़ 42 लाख 42 हजार 474 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं देश में मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।