मिरर मीडिया : कोरोना का प्रकोप अब भी बरकरार है भले ही आंकड़ा कम होते जा रहे हैं। पीछले 24 घंटे में देशभर से पहले की तुलना में कोरोना के आंकड़े काफी कम दर्ज किए गए है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों में कोरोना के 11 हजार 903 नए मामले सामने आए हैं वहीं 311 लोगों की मौत हो गई। देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 51 हजार 209 है। जबकि इस मौत की संख्या के बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 59 हजार 191 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 14 हजार 159 लोग ठीक हुए हैं। देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 51 हजार 209 है। बड़ी बात यह है कि 252 दिनों बाद एक्टिव मामलों की ये संख्या सबसे कम है। देश में अबतक 3 करोड़ 36 लाख 97 हजार 740 लोग ठीक हो चुके हैं।

