मिरर मीडिया : पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 17,073 नए मामले सामने आए और 21 लोगों की मौत दर्ज की गई। एक दिन पहले से तुलना करें तो नए केसों की संख्या 45.5 फीसदी ज्यादा है। इसी के साथ एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 94,420 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.57 फीसदी है। कुल मामलों में से एक्टिव केसों का प्रतिशत 0.22 फीसदी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना की वजह से 21 लोगों की मौत दर्ज की गई। इनमें से सबसे ज्यादा 5 मौतें महाराष्ट्र में हुई। उसके बाद दिल्ली में 4, गोवा और पंजाब में 2-2 और यूपी व जम्मू-कश्मीर में 1-1 व्यक्ति की जान गई। इसके अलावा 6 मौतें केरल की हैं, जो पिछले दिनों हुई थीं। सरकारी रिक़ॉर्ड में अब तक कुल 5,25,020 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं।