मिरर मीडिया : पिछले 24 घंटे में देशभर से कोरोना के 12 हजार 830 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल 446 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 14 हजार 667 लोग ठीक हुए हैं। देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 59 हजार 272 है।
देश में अबतक कोरोना के 3 करोड़ 42 लाख 73 हजार 300 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अबतक 3 करोड़ 36 लाख 55 हजार 842 लोग ठीक हो चुके हैं। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में हुई मौत की संख्या के बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 58 हजार 186 हो गई है। अगर टिकाकरण पर नजर डाले तो देश में अबतक 106 करोड़ 14 लाख 40 हजार 335 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।