मिरर मीडिया : कोरोना के आंकड़े फिर 30 हजार के पार दर्ज होने लगे हैं.आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में 31,382 नए कोरोना केस आए और 318 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 24 घंटे में 32,542 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 1478 एक्टिव केस कम हो गए। भारत में कोरोना एक्टिव केस घटकर करीब तीन लाख हो गए हैं। जानकारी दे दें कि अभी भी देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले केरल में सामने आ रहे हैं। केरल में कल कोविड के 19,682 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45 लाख 79 हजार 310 हो गई।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 35 लाख 94 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 46 हजार 368 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 28 लाख 48 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब तीन लाख है। कुल 3 लाख 162 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। एक नजर वैक्सीन पर डाले तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 23 सितंबर तक देशभर में 84 करोड़ 15 लाख 18 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। जबकि अबतक करीब 56 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।