मिरर मीडिया : कोरोना प्रतिरोधक वैक्सीन को लेकर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि कोरोना-रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद कोरोना वायरस से मौत का खतरा 95% कम हो जाता है, जबकि एक डोज से 82% तक मौत का खतरा घट जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तमिलनाडु पुलिसकर्मियों पर की गई एक स्टडी के आधार पर यह दावा किया गया है। ये अध्ययन इस साल 1 फरवरी से 14 मई तक तमिलनाडु के पुलिसकर्मियों पर किया गया था।
अध्ययन में शामिल तमिलनाडु के 67673 पुलिसकर्मियों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली, जबकि 32792 ने सिर्फ एक डोज ली और 17059 ऐसे थे जिन्हें एक भी डोज नहीं लगी थी। इनमें से बाद में 31 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार ऐसे थे जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लगी थी, जबकि सात लोगों को एक डोज और 20 ऐसे भी थे जिन्होंने वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं लगाई थी।
गौरतलब हैं कि स्टडी में यह सामने आया कि जिन लोगों ने वैक्सीन लिया था, उनके अस्पताल जाने की नौबत 77% तक कम हो जाती है। वहीं, टीका लेने वालों के लिए ऑक्सीजन की जरूरत भी 95% कम हो जाती है, जबकि उनके आईसीयू में भर्ती होने की जरूरत 94% घट जाती है।