Homeदेशफिर मंडराने लगे हैं कोरोना के घने बादल : बढ़ रहें है...

फिर मंडराने लगे हैं कोरोना के घने बादल : बढ़ रहें है कोरोना के मामले

मिरर मीडिया : एक बार फिर से कोरोना के काले घने बादल मंडराने लगे है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,156 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 733 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसी के साथ अबतक 4,56,386 की मौत हो चुकी है।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 17,095 लोग रिकवर भी हुए हैं। जानकारी के अनुसार अबतक आए कुल कोरोना मामले की संख्या 3,42,31,809 है। जबकि 1,60,989 सक्रिय मामले है। अबतक कुल रिकवरी हुए मरीजों की संख्या 3,36,14,434 हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular