जमशेदपुर : हर साल गोलमुरी में लगने वाले तिब्बत मार्केट में कोरोना ब्लास्ट हो गया है। आरटीपीसीआर टेस्ट में लगभग सभी दुकानदार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन की टीम ने पूरे मार्केट को सील कर दिया है। सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही दुकान खोलने की अनुमति मिल पाएगी। गुरुवार को गोलमुरी सर्विलांस टीम के हेड पुलक मंडल अपनी टीम के साथ तिब्बत मार्केट को सील करने पहुंचे। बताया जा रहा है कि तिब्बत मार्केट में लगभग 50 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 30 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद मार्केट सील कर दिया गया। अगले आदेश के बाद ही उसे खोला जाएगा। पुलक मंडल ने बताया कि 7 जनवरी को 50 दुकानदारों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था, जिसके बाद आज लगभग सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एडी एम के आदेश के बाद आज मार्केट को सील किया जा रहा है। जैसे ही सभी अपनी रिपोर्ट निगेटिव ले आएंगे फिर से मार्केट को खोल दिया जाएगा। फिलहाल 10 दिनों के लिए मार्केट को बंद किया जा रहा है।