मिरर मीडिया : सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित होने के बाद भी धड़ल्ले से बाजार में इस्तेमाल किया जा रहा। जिसको लेकर शनिवार को निगम द्वारा हीरापुर से लेकर आईएसएम तक जांच अभियान चलाकर फुटपाथ दुकानदारों को चेतावनी देते हुए 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक जुर्माना वसूला गया।

वही जानकारी देते हुए निगम के सिटी मैनेजर ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित होने के बाद भी लोगों द्वारा प्रयोग में लाया जा रहा है। जिसको लेकर लगातार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है एवं थोक विक्रेताओं पर छापेमारी कर जुर्माना वसूला जा रहा है। इसी के तहत आज अभियान चलाकर पुलिस लाइन सब्जी मंडी, जिला परिषद फल विक्रेता एवं हीरापुर के इलाके में जांच अभियान चलाकर दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया।

विगत कई दिनों से अभियान चलाकर निगम लगातार कार्रवाई कर रही है। साथ ही लोगों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील करते हुए कहा कि अगर लोग स्वत: प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे तो प्लास्टिक बाजारों में नहीं आएंगा