धनबाद: शहर के वॉच एंड वार्ड कॉलोनी स्थित लोको टैंक के सौदर्यीकरण को लेकर रेलवे द्वारा निगम को भेजें गए
एमओयू को गुरुवार को निगम ने संशोधित कर रेलवे को भेज दिया है। अब रेलवे की मुहर के बाद ही लोको टैंक के सौदर्यीकरण की पहल आगे बढ़ सकती है।
मालूम हो कि बुधवार को इस सिलसिले में दोनों संस्थानों के बीच डीआरएम ऑफिस में बैठक हुई थी। जिसमें रेलवे और नगर निगम में एमओयू करने पर सहमति बनी थी।
वहीं सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने कहा था कि निगम के स्तर से 6 माह पहले ही डीपीआर तैयार कर ली गई है। रेलवे ने एनओसी देने के पहले एमओयू का प्रस्ताव भेजा था। इस पर हस्ताक्षर के बाद एनओसी की प्रक्रिया शुरू होगी।
बता दें कि लोको टैंक का सौदयीकरण बेकारबांध के राजेंद्र सरोवर की तर्ज पर करने की योजना है। टहलने के लिए विशेष ट्रेक, बच्चों के लिए पार्क, पर्याप्त रोशनी, पानी, शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।