मिरर मीडिया : मनी लांड्रिंग केस में आज निलंबित इंजीनियर वीरेंद्र राम मामले को लेकर ED कोर्ट में सुनवाई हुई। इस बाबत कोर्ट ने ED को निलंबित इंजीनियर के CA से पूछताछ की अनुमति दे दी है। ED को 4 दिनों तक पूछताछ की अनुमति दी है।
बता दें कि ED ने नीरज मित्तल को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। नीरज पर टेंडर मैनेज करने के आरोप के साथ पैसों को मैनेज करने का आरोप लगा है। वहीं बीते शनिवार को वीरेंद्र राम के 3 CA को भी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। इन सभी से ED को पूछताछ के लिए समय चाहिए था जिसको लेकर ED ने कोर्ट से 5 दिनों की रिमांड अवधि की मांग की थी जिसके बाद कोर्ट ने 4 दिनों का समय दिया।
गौरतलब है कि ED की टीम ने झारखंड के चीफ इंजिनियर वीरेंद्र राम के दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की थी। मनरेगा से जुड़े घोटाले के मामले में ED की टीम झारखण्ड समेत बिहार, दिल्ली और हरियाणा के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसके बाद यह बात सामने आई थी की उन्होंने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए 123 करोड़ से अधिक की अकूत चल और अचल संपत्ति अर्जित की थी।