जमशेदपुर – बारीडीह में गाय चोर गिरोह का आतंक : 45 दिनों में 45 गायों की चोरी

KK Sagar
2 Min Read


जमशेदपुर – सिदगोड़ा थाना क्षेत्र की बारीडीह बस्ती इन दिनों गाय चोर गिरोह के आतंक से जूझ रही है। बीते डेढ़ महीने में यहां से लगभग 45 गायों की चोरी की जा चुकी है, जिससे इलाके के दूध व्यवसायी और गाय पालक परिवारों में भारी दहशत का माहौल है।

पीड़ितों के अनुसार, चोर दोपहर के वक्त – दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच – गायों को निशाना बना रहे हैं। चोरी की ये घटनाएं मुख्य रूप से बजरंग चौक और उसके आसपास चराई के दौरान हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोर गायों को बेहोश कर कार से ले जा रहे हैं, जिससे किसी को भनक भी नहीं लग पाती।

बस्ती के लगभग एक दर्जन परिवार इस गिरोह का शिकार बन चुके हैं। बुजुर्ग कांति देवी, जिनका गुजारा दो गायों पर निर्भर था, उनकी दोनों गायें चोरी हो गईं, जिससे वे बेहद परेशान हैं। वहीं डॉ. अनामिका की भी चार गायें चोरी हो गईं, जिनमें से दो गाभिन थीं।

स्थानीय लोगों ने बस्ती के ही कुछ युवकों पर संदेह जताया है और बताया कि पुलिस में शिकायत करने और गश्ती के बावजूद चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। मजबूर होकर अब स्थानीय लोग खुद टोली बनाकर निगरानी कर रहे हैं।

इस संबंध में सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी ने कहा कि,

“मानव स्रोतों और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच की जा रही है। जल्द ही गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....