सीपीआई ने होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के खिलाफ मानगो नगर निगम कार्यालय के समक्ष किया विरोध प्रदर्शन

Anupam Kumar
2 Min Read

जमशेदपुर। शहरी क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ शनिवार को माकपा ने मानगो नगर निगम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया.माकपा द्वारा कार्यपालक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया, जिसकी प्रति राज्य सरकार के शहरी विकास एवं आवास विभाग के सचिव को भी भेजा गया . मौके पर माकपा के जिला सचिव कॉमरेड जे पी सिंह ने बताया कि, जल आपूर्ति, सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता जैसे बुनियादी क्षेत्रों में समकालीन मानक के अनुसार सेवाओं उपलब्ध कराने के लिए राजस्व संग्रह आवश्यक है. लेकिन यह तर्कसंगत होना चाहिए.सरकार को गरीबों और मध्यम वर्ग पर बोझ डालने से बचा जाना चाहिए, खासकर जब समाज का एक बड़ा वर्ग, कोविड महामारी के कारण उनकी आजीविका बुरी तरह प्रभावित हुई है. उन्होंने बताया की, होल्डिंग टैक्स पर यह फैसला जरूरतमंद लोगों पर दोहरा प्रतिकूल प्रभाव डालेगा. एक तरफ उन्हें अपने आवास के लिए बढ़ाए गए होल्डिंग टैक्स का बोझ उठाना पड़ेगा, दूसरी तरफ वाणिज्यिक भवनों के होल्डिंग टैक्स में भारी बढ़ोतरी का बोझ भी ग्राहकों पर डाल दिया जाएगा. इसके अलावा चूंकि होल्डिंग टैक्स सर्किल दरों के अनुसार लिया जाएगा , इसलिए होल्डिंग टैक्स में आवधिक वृद्धि होते रहेगा . सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स बढ़ाने का निर्णय हमारे गरीब और मध्यम वर्ग के नागरिकों की पीड़ा को और बढ़ाएगा. उन्होंने सरकार द्वारा लिए गए निर्णय पर पुनर्विचार करने और इसमें संशोधन करने की मांग.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *