शहर की तेलगु संस्थाओं द्वारा क्रिकेट का हुआ आयोजन, जेटीएस बना विजेता

Anupam Kumar
2 Min Read

जमशेदपुर । सतीश राजू (नाबाद 42) और राहुल (नाबाद 23) के बदौलत आंध्रा ड्रामेटिक लिटरेरी सोसाइटी (एडीएल) कदमा ने श्री बाला गणपति विलास (बीजीवी) पर आठ विकेट से जीत दर्ज कर प्रथम जेटीएस (झारखंड तेलुगु सेना) कप का विजेता बना। एडीएल की ओर से 65 रन की नाबाद साझेदारी तीसरे विकेट के लिए हुई। फाइनल मैच बीएच एरिया कदमा स्थित आंध्र एसोसिएशन स्कूल के मैदान में आयोजित की गई। इस मैच में टास जीतकर बीजीवी ने पहले बल्लेबाजी की। टीम मजबूत शुरुआत के बावजूद दस ओवर में 72 रन बनाकर ढेर हो गई। जवाबी पारी खेलने उतरी एडीएल की टीम 5.2 ओवर में लक्ष्य को पार कर लिया। सतीश राजू और राहुल ने कदम रखते ही प्रतिद्वंद्वियों की कमर तोड़ दिया।

झारखंड तेलुगु सेना द्वारा इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहर की तेलुगु संस्थाओं और उनके सदस्यों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रखना। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व रणजी खिलाड़ी केवीपी राव, विनोद कुमार, काली प्रसाद, एडीएल सोसाइटी के अध्यक्ष वाई नागेश, महासचिव मज्जी रवि, बाल गणपति विलास के बापूजी, टी अंजी राव उपस्थित थे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जेटीएस के अध्यक्ष ई धर्मा राव, उपाध्यक्ष रमन आचार्य, महासचिव गोपाल कृष्णा, महिला अधिकारिता समूह अध्यक्ष्ज्ञ जी विजयालक्ष्मी, युवा अध्यक्ष एस रमेश, के गौतम, गौतम कुमार करी, बी हरीश, बी श्रीनिवास, सुनम, के श्रीनिवास का योगदान सराहनीय रहा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *