झारखंड के लातेहार जिले में एक बार फिर अपराधियों का कहर देखने को मिला है। चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोरी कोल साइडिंग के पास बीती रात करीब 1 बजे हथियारबंद अपराधियों ने आतंक मचाया। रंगदारी वसूलने की नीयत से अपराधियों ने एक हाइवा वाहन में आग लगा दी और फिर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 5 से 6 की संख्या में अपराधी बुधवार देर रात टोरी कोल साइडिंग पहुंचे। अपराधियों ने पहले वहां मौजूद मजदूरों को धमकाया, फिर कोयला गिराने के बाद कुछ दूर खड़े एक हाइवा वाहन को रोककर उसमें आग लगा दी। आग लगते ही वाहन धू-धू कर जलने लगा और आस-पास अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले।
घटना की जानकारी मिलते ही चंदवा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने तत्काल छापेमारी अभियान शुरू किया और संदिग्ध इलाकों की तलाशी ली, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे।
वरिष्ठ अधिकारियों का बयान:
घटना के बाद लातेहार पुलिस हरकत में आ गई है। डीआईजी नौशाद आलम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रकार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं, डीएसपी अरविंद कुमार ने इस हमले के पीछे कुख्यात राहुल दुबे गैंग का हाथ होने की बात कही है। पुलिस को शक है कि रंगदारी नहीं देने पर गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
स्थिति नियंत्रण में, सुरक्षा कड़ी:
फिलहाल पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। कोल साइडिंग के आस-पास निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि दोबारा इस तरह की कोई घटना न हो।