मिरर मीडिया : झारखंड के गुमला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पालकोट थाना क्षेत्र में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित केशरी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है। बताया जाता है कि इस गोलीबारी की घटना को दो अपराधियों ने अंजाम दिया है।
घटना के बाद आनन फानन में स्थानीय मौके पर पहुँच कर सुमित केशरी को अस्पताल ले गए जहाँ से उन्हें रांची रेफर कर दिया। वहीं सूत्रों कि माने तो रांची के मेडिका में उनका इलाज चल रहा है जहाँ उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
इधर फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आगे की पड़ताल में जुट गई है हालांकि अपराधी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।