मिरर मीडिया : झारखंड में ED ने फिर दबिश देते हुए एक बार फिर छापेमारी की है। बता दें कि ED द्वारा मनरेगा घोटाले में शुक्रवार को राज्य के रांची, पलामू, रामगढ़ और हजारीबाग आदि जिलों में कुल 14 ठिकानों पर छापेमारी हो रही है।
इस छापेमारी के दौरान ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल के करीबी मोहम्मद इजहार अंसारी के ठिकाने से करीब तीन करोड़ रुपये बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि यह रकम आईएएस पूजा सिंघल केस से संबंधित है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर ईडी ने इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है।
गौरतलब है कि मो. इजहार अंसारी कहकशा समूह की विभिन्न कंपनियों का संचालन करते थे. इसके अलावा वह खनन विभाग में तत्कालीन सचिव पूजा सिंघल की ओर से कट मनी जमा करने के साथ ही इसे नियंत्रित करते थे। उन्हें मनरेगा घोटाले में पिछले साल ईडी ने गिरफ्तार किया था। लेकिन वह पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट से अस्थायी जमानत लेकर बाहर आ गए थे। अब ईडी की टीम उनसे ठिकाने से बरामद रकम के बारे में पूछताछ कर रही है।