HomeधनबादDhanbadपरेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सीआरपीएफ को मिला प्रथम पुरस्कार

परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सीआरपीएफ को मिला प्रथम पुरस्कार

मिरर मीडिया : 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में 9 प्लाटून ने परेड में हिस्सा लिया।

इसमें सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, जिला महिला सशस्त्र बल, जिला पुरुष सशस्त्र बल, आरपीएसएफ, होमगार्ड, एनसीसी और स्काउट एवं गाइड ने परेड में हिस्सा लिया।

परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सीआरपीएफ प्लाटून को प्रथम, एनसीसी को द्वितीय तथा जिला महिला सशस्त्र बल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular